रांची : झारखंड के लातेहार जिले में मंगलवार को प्रतिबंधित त्रितिया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान मुरपा पुलिस पिकेट के पास टीएसपीसी के सदस्यों को पकड़ा गया।
लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि हमने उनके पास से देशी पिस्तौल, गोलियां, कारतूस, टीएसपीसी के पर्चे और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की आगे जांच जारी है।