एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने दिया इस्तीफा, एलन मस्क के साथ दो साल के सफर का अंत

Lindlopgqacarino-TwitterX

न्यूयॉर्क : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने दो साल बाद इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मस्क के साथ काम करना उनके लिए एक बड़ा अवसर था। याकारिनो ने कंपनी के बिजनेस ऑपरेशन को काफी मजबूत किया। मस्क अब एक्स को अपनी एआई कंपनी एक्स(एआई) से जोड़ने की तैयारी में हैं। नया सीईओ कौन बनेगा, यह फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं है।

एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिला है। कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने दो साल की सेवा के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी। लिंडा की यह विदाई ऐसे समय हुई है जब कंपनी को लेकर कई रणनीतिक फैसले लिए जा रहे हैं और मस्क की एआई कंपनी को इसके साथ जोड़ा जा रहा है।

एलन मस्क ने मई 2023 में लिंडा याकारिनो को एक्स की सीईओ नियुक्त किया था। इस फैसले से कुछ महीने पहले ही मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। लिंडा याकारिनो, विज्ञापन उद्योग में एक जाना-पहचाना नाम थीं और एनबीसी यूनिवर्सल में में वरिष्ठ पदों पर रह चुकी थीं। मस्क ने उन्हें खास तौर पर कंपनी के बिजनेस ऑपरेशन संभालने के लिए लाए था, ताकि वे खुद टेक्नोलॉजी और डिजाइन पर फोकस कर सकें।
 
बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिंडा ने लिखा कि जब मस्क और मैंने पहली बार एक्स के विजन पर बात की, तब मुझे लगा कि यह जीवन का सबसे बड़ा अवसर होगा। उन्होंने अपने कार्यकाल को लेकर संतोष जताया और आगे कहा कि मैं एलन मस्क की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस कंपनी को बदलने, फ्री स्पीच को सुरक्षित रखने और एक्स को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाने की जिम्मेदारी सौंपी।

लिंडा ने लिखा कि वह एक्स की टीम पर वो गर्व महसूस करती हैं और कंपनी में जो बदलाव आया है, वह ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में जो ट्रांसफॉर्मेशन हुआ, उसमें उन्होंने पूरी टीम के साथ मिलकर कंपनी को एक नया रास्ता दिया। उन्होंने कंपनी के फाइनेंशियल और ऑपरेशनल स्ट्रक्चर को स्थिर करने में बड़ी भूमिका निभाई।