वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे लियोनल मेसी, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज मौजूद

lionel-messi-visit-india

मुंबई : फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना को जीत दिलाने वाले दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर हैं। उनका ‘गोट इंडिया टूर’ 13 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो तीन दिन तक चलेगा। अपने टूर के पहले दिन मेसी कोलकाता और हैदराबाद गए। अब 14 दिसंबर यानी आज उनके टूर का मुंबई चरण की शुरुआत हो रही है। इस दौरान वह बॉलीवुड सेलीब्रेटीज के साथ फुटबॉल मैच खेलेंगे। मुंबई में उनकी मुलाकात सचिन तेंदुलकर से हो सकती है।

लियोनल मेसी पहुंचे वानखेड़े स्टेडियम : दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुके हैं और वहां उनके साथ लुइस सुआरेज भी मौजूद रहे। मेसी वानखेड़े पहुंचकर सबसे पहले सुनील छेत्री से मिले।

सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे वानखेड़े स्टेडियम : भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर लियोनल मेसी के इवेंट के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। वहां उनकी मुलाकात अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर से होगी।

देवेंद्र फडणवीस पहुंचे ब्रेबोर्न स्टेडियम : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लियोनल मेसी के इवेंट के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुके हैं।

सुनील छेत्री ने किया गोल : भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे ऑल-स्टार्स मैच में पहला गोल किया। उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए गेंद को गोल के अंदर डाला और अपनी टीम के लिए पहला गोल किया।

वानखेड़े स्टेडियम में मेसी के लिए उमड़ा फैंस का प्यार : वानखेड़े स्टेडियम में मेसी को देखने के लिए हजारों की संख्यां में फैंस पहुंचे हैं। वानखेड़े स्टेडियम इस वक्त हॉउसफुल है।