बिहार : मुजफ्फरपुर में अपराधी बेख़ौफ़, बिस्किट एजेंसी में घुसे 4 अपराधी, बनाया बंधक और लूट लिए 2 लाख

yupi-jonpur-loot

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. यही वजह है कि लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में बीते देर शाम हथियार से लैश अपराधियों ने शहर के प्रमुख कारोबारी के बिस्कुट एजेंसी पर पहुंच कर मैनेजर समेत अन्य कर्मी को गन पॉइंट पर बंधक बना लिया और दो लाख रुपये लूट लिए. जिसके बाद अपराधियों ने सभी कर्मियों को दुकान का शटर गिराकर अंदर ही बंद कर दिया और वहां से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, सभी अपराधी हेलमेट और नकाब लगाए हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के अंडी गोला स्थित अनमोल RS बिस्कुट एजेंसी की है.

बताया जा रहा है नगर थाना क्षेत्र के अंडी गोला स्थित बिस्कुट एजेंसी के सभी कर्मी एजेंसी का हिसाब किताब कर दुकान को बंद करने जा रहे थे. तभी दो बाइक से हथियार के साथ चार अपराधी पहुंचे और दुकान के अंदर घुस गए. गन पॉइंट पर मैनेजर समेत अन्य कर्मी को कब्जे में लेकर दो लाख नगद और मोबाइल फोन लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधी मैनेजर समेत सभी कर्मी को दुकान का शटर गिरा कर दुकान के अंदर बंद कर फरार हो गए.

इस घटना के संबंध में मैनेजर सुशील कुमार ने बताया कि सभी अपराधी हेलमेट और नकाब लगाए हुए थे और दुकान के अंदर घुसते ही सभी को बंधक बना कर लूटपाट किया, फिर भाग गए. वहीं मौके पर पहुंची नगर SDPO 1 सीमा कुमारी ने बताया कि चार अपराधियों द्वारा एजेंसी में घुस कर लूटपाट करने की बात सामने आई है. फिलहाल, घटना का जांच किया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.