नई दिल्ली : आज महीने का पहला दिन है यानी 1 नवंबर है. कॉमर्शियल एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के रेट अपडेट कर दिए गए हैं. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली से पटना तक कॉमर्शियल (नीले) सिलेंडर के दाम में 5 रुपये की कमी की गई है. पिछले एक साल में इसकी कीमत 200 रुपये से ज्यादा घटी है.
आज से देश के चारों बड़े शहरों में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम थोड़े घट गए हैं. दिल्ली में अब यह 1590.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1595.50 रुपये था. कोलकाता में कीमत 1700.50 से घटकर 1694 रुपये हो गई है. मुंबई में सिलेंडर अब 1542 रुपये का मिलेगा, पहले 1547 रुपये था. वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1754.50 से घटकर 1750 रुपये हो गई है.
इंडियन ऑयल के अनुसार, आज 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में ₹853, मुंबई में ₹852.50 और लखनऊ में ₹890.50 में उपभोक्ताओं को मिल रहा है. इसमें कोई भी बदलाव तेल कंपनियों की ओर से नहीं किया गया है.
