लखनऊ : इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी करने वाला एक बदमाश सोमवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया। वहीं, उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि उनकी तलाश में टीम लगी हुई है।
डीसीपी ने बताया कि इंडियन ओवर सीज बैंक में चोरी करने वालों की तलाश में टीम लगी हुई थी। सोमवार सुबह सूचना मिली कि दो संदिग्ध गाड़ियां लौलाई गांव के पास जल सेतु इलाके से निकल रही है। इस पर पुलिस की तीन टीम चेकिंग कर उन गाड़ियों का इंतजार कर रही थी। गाड़ियों के आने पर उनको रोककर पूछताछ की गई। तभी उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। यह देख जवाबी फायरिंग में एक आरोपित दबोच लिया गया, लेकिन इस बीच दूसरी गाड़ी में सवार तीन साथी फरार हो गए।
डीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित बिहार राज्य के मुंगेर जिले के सीताकुंडी निवासी अरविंद कुमार है। आरोपित के पास से चोरी का कुछ माल, एक कार और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। अन्य तीन साथियों की तलाश में छह टीमें लगी हुई हैं। उनके रास्ते को ट्रेस किया जा रहा है।