नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। नागपुर के इमामबाड़ा पुलिस ने युवती की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया। कथित तौर पर आरोपी आईपीएस अधिकारी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और लंबे समय तक शोषण करता रहा।
विवाह के लिए दबाव बनाने पर वह मुकर गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी अधिकारी 2021 बैच का आईपीएस ऑफिसर है, फिलहाल उनकी तैनाती नंदुरबार जिला के अक्कलकुवा उपविभागी पुलिस अधिकारी पद पर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय पीड़ित डॉक्टर है। इस मामले में पुलिस अधिकारी के चचेरी बहन को भी आरोपी बनाया है। आरोपी मूल रूप से यवतमाल के रहने वाले हैं। तीन वर्ष पहले पीड़िता की आरोपी अधिकारी से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई, उस समय पीड़िता MBBS की पढ़ाई कर रही थी और आरोपी UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
इंस्टाग्राम पर चैटिंग करने के बाद दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और मिलने-जुलने का चलन शुरू हुआ। दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगी। इस बीच आरोपी अधिकारी ने पीड़िता के साथ संबंध स्थापित कर लिया, पीड़िता ने इन्कार किया तो शादी का भरोसा दिलाया और इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी जब बेरोजगार था, उस दौरान महिला चिकित्सक ने कई बार उसकी आर्थिक मदद भी की थी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद IPS अधिकारी के रूप में उसका चयन हो गया। आरोपी प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद गया, इस दौरान महिला चिकित्सक भी हैदराबाद गई। वहां पर भी आरोपी ने पीड़िता के साथ संबंध बनाएं और जब उसने (पीड़िता) शादी की बात की तो उसने इंकार कर दिया।