मलेशिया : गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग, 100 से अधिक लोग हुए घायल

maleshia-AAg-Injured

नई दिल्ली : मलेशिया में कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में गैस पाइपलाइन फटने से मंगलवार को भीषण आग लग गई जिसके कारण आसपास के मकानों को तुरंत खाली कराया गया। मलेशिया में हुए गैस हादसे में 100 से अधिक लोग झुलस गए हैं और 49 घरों को नुकसान पहुंचा है।

मध्य सेलंगोर राज्य के ‘पुत्रा हाइट्स’ में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग की लपटें कई किलोमीटर ऊपर तक उठती दिखाई दे रही थीं। राष्ट्रीय तेल कंपनी ‘पेट्रोनास’ ने एक बयान में कहा कि उसकी एक गैस पाइपलाइन में सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर आग लग गई। कंपनी ने बताया कि प्रभावित पाइपलाइन को अलग कर दिया गया है।

‘पेट्रोनास’ ने कहा कि जिस जगह आग लगी है उसके पास के तीन गैस स्टेशन प्रभावित नहीं हुए हैं लेकिन उन्हें अस्थायी रूप से एहतियातन बंद कर दिया गया है। कंपनी ने कहा कि जांच जारी है।

सेलंगोर आपदा प्रबंधन इकाई ने एक बयान में बताया कि आग पास के एक गांव के कई मकानों में फैल गई और फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बयान में कहा गया कि कई लोग झुलस गए हैं और इस घटना में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।

आग लगने के बाद सेलंगोर के दर्जनों दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। सेलंगोर के मुख्यमंत्री अमीरुद्दीन शारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा उपाय के तौर पर आस-पास के मकानों से निवासियों को तुरंत बाहर निकाल लिया है। आग लगने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।