मणिपुर में फिर चली गोलियां, एक ही समुदाय के 3 लोगों की मौत

Manipur

नई दिल्ली : मणिपुर के तेंगौपाल जिले के मोलनोई में शुक्रवार को दो सशस्त्र समूहों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी आदिवासी उग्रवादी संगठन यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (UKLF) और विलेज वालंटियर फोर्स (VVF) के कैडरों के बीच हुई. उन्होंने कहा कि दोनों सशस्त्र समूह एक ही समुदाय के हैं.

अधिकारी ने बताया कि मारे गए तीन लोगों में से दो VVF और एक UKLF कैडर है. हालांकि, कुछ रिपोर्टें थीं कि मरने वालों की संख्या चार थी – तीन वीवीएफ सदस्य और एक यूकेएलएफ कैडर, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को क्षेत्र में भेजा गया है.

यह घटना पिछले शनिवार को दक्षिणी असम के साथ मणिपुर के जिरीबाम जिले में हुई गोलीबारी और आगजनी के कुछ दिनों बाद हुई. इसके एक दिन बाद मैतेई और हमार आदिवासी समूहों ने शांति वार्ता के लिए एक बैठक की और सामान्य स्थिति लाने और घटनाओं को रोकने के लिए पूर्ण प्रयास करने का संकल्प लिया.

जिरीबाम में 14 जुलाई को एक संयुक्त गश्ती दल पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. बताते चलें कि मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से हिंसा भड़की हुई है. इस हिंसा में राज्य के लोग दो खेमों में बंटकर रह गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *