नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आज 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और आज उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. 1991 में वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने भारत में आर्थिक उदारीकरण की नींव रखी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर मजबूत हुई.
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक : पीएम मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा- भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक, डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करता है। साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने। उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे। हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए।
सलमान खुर्शीद ने दी श्रद्धांजलि : कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ. देश के लिए उनके योगदान और सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह के परिवार के लोगों से फोन पर की बात : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार के लोगों से फोन पर बात की है.
दिल्ली लौट रहे हैं खरगे और राहुल : मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के नेताओं को एम्स पहुंचना शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी कर्नाटक से दिल्ली लौट रहे हैं. प्रियंका गांधी पहले ही एम्स पहुंच चुकी हैं.
दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. वह दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थे. 92 साल के मनमोहन सिंह की डॉक्टरों की विशेष टीम जांच कर रही थी. उनकी पत्नी गुरशरण कौर एम्स में मौजूद हैं. इसके साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्य भी एम्स पहुंच गए हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा एम्स परिसर को खाली करा दिया गया है. प्रियंका गांधी भी एम्स पहुंच चुकी हैं.
एम्स पहुंचे जेपी नड्डा : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की खबर मिलते ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली एम्स पहुंचे हैं.