बिहार : मायावती को झटका, जिलाध्यक्ष सहित दो दर्जन नेताओं ने दिया बसपा से इस्तीफा

mayavati-baspa-bihar

बक्सर : बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा बिहार के मुख्य प्रभारी रामजी गौतम पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया है।

सोमवार को जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम के साथ जिला प्रभारी कमलेश कुमार राव, मुकेश पासवान, शिव बहादुर पटेल, वीरेंद्र कुमार डोम, बड़क राम, पप्पू पटेल, अयोध्या राम, अनिल कुमार गौतम, विजेंद्र सिंह, देवमुनि राम व अनिल कुशवाहा सहित करीब दो दर्जन ने अपनी सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है।

प्रेस विज्ञप्ति में इन्होंने दर्शाया है कि बिहार में विरोधी पार्टियों से मिलकर बसपा को कमजोर करने व तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। साथ ही अति पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं को निष्कासित करने व उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। इससे सामूहिक रूप से पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दिया गया है।

इसके पहले बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनके करीबी माने जाने वाले बक्सर जिले के स्थानीय नेता और विधानसभा चुनाव में अधिकृत उम्मीदवार रहे अभिमन्यु कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

अनिल लोकसभा के चुनाव में बक्सर से बसपा के प्रत्याशी रह चुके हैं। कुल मिलाकर बक्सर जिले में बसपा का संगठन अभी जबर्दस्त अंतर्विरोध का सामना कर रहा है।