ढाका : बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का बड़ा कारण पुलिसकर्मियों का ड्यूटी से हट जाना है। बांग्लादेश पुलिस के नए प्रमुख बनाए गए आईजी एकेएम शहीदुर रहमान ने पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अफवाहों पर ध्यान न दें और चरणबद्ध ढंग से काम पर लौटें। उधर, हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंसा में 142 की मौत हुई है।
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने रात नौ बजे (स्थानीय समयानुसार) बंगभवन में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। हालांकि, अवामी लीग का कोई राजनेता और कार्यकर्ता समारोह में शामिल नहीं हुए।
प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस रात 8.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) बंगभवन पहुंचे। शपथ ग्रहण रात नौ बजे होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भारतीय उच्चायुक्त भी मौजूद हैं। शेख हसीना के साथ 5 अगस्त को ढाका से भारत आए कई लोग धीरे-धीरे उनका साथ छोड़कर अब अपने अगले गंतव्य की ओर जाने लगे हैं।