मेक्सिको : ट्रेन ने यात्रियों से भरी डबल डेकर बस को रौंदा, 10 की मौत

mexico-train-bus

नई दिल्ली : मेक्सिको में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह भीषण हादसा एक मालगाड़ी और डबल डेकर बस की टक्कर के बाद देखने को मिली।

मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी से लगभग 130 किलोमीटर दूर अटलाकोमुल्को में एक फैक्ट्री क्षेत्र में यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस समेत बचाव दल मौके पर पहुंचे, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

मेक्सिको की सिविल डिफेंस एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस हादसे की सूचना दी। उनका कहना है कि मौके पर कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। यह हादसा क्यों और कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है।

बस हेराडुरा डी प्लाटा लाइन से आ रही थी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह से टूट गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बस कंपनी ने हादसे पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है। वहीं, ट्रेन लाइन और कैनेडियन पैसेफिक कनसास सिटी ऑफ मेक्सिको ने हादसे की पुष्टि करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।