भोपाल/इंदौर : आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मप्र की राजधानी भोपाल में आ रहे हैं। वे यहां से देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में मेट्रो को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही पीएम प्रदेशवासियों को कई सारी सौगातें भी देंगे।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल से महिला सशक्तिकरण का बड़ा संदेश देने जा रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश भाजपा सरकार का पहला महिला महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। दावा है कि इसमें 2 लाख महिलाएं शामिल होंगी। इसकी पूरी रूपरेखा भी महिलाओं के ही नेतृत्व में तैयार की गई है।
पीएम मोदी शनिवार सुबह 10:55 पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 11:30 बजे कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान आएंगे। भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब एक नए युग में प्रवेश करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इंदौर में इस शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन गांधीनगर स्थित मेट्रो स्टेशन पर सुबह 10:30 बजे से होगा।
इंदौर मेट्रो रेल का लगभग 6 किलोमीटर का हिस्सा यलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। जिसमें पांच स्टेशन- गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा, साथ ही यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करेगा।