नई दिल्ली : पश्चिम अफ्रीकी देश घाना पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवंशियों से मुलाकात की। इस दौरान बच्चों से खास लगाव दिखा। तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि घाना में संस्कृत के श्लोक, वंदे मातरम के उद्घोष के बीच भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
पिछले तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा से प्रवासी भारतीय समुदाय में उत्साह छा गया। हवाईअड्डे से होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घाना के भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान छोटे बच्चों के एक समूह ने उनके सामने ‘हरे राम हरे कृष्ण’ और संस्कृत श्लोकों का पाठ किया। जैसे ही पीएम मोदी होटल पहुंचे, स्थानीय लोगों सहित सैकड़ों लोगों ने मोदी-मोदी, भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए।
भारतीय समुदाय की ओर से मोदी के स्वागत में नृत्य-संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। घाना में 15,000 से अधिक लोगों का एक बड़ा भारतीय समुदाय रहता है। कई प्रवासी भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों और प्रमुख स्थानीय घानाई व्यवसायों के लिए कुशल श्रमिकों के रूप में काम कर रहे हैं।
घाना की राजधानी अक्रा पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, घाना पहुंच गया हूं। हवाईअड्डे पर खुद मौजूद रहकर राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने जो विशेष सम्मान दिया है उससे अभिभूत हूं। दोनों देश अपने पुराने संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे और सहयोग के नए क्षेत्र तलाश करेंगे।
वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर लिखा, पीएम मोदी कुछ देर पहले ऐतिहासिक यात्रा पर अक्रा पहुंचे हैं। पिछले तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली घाना यात्रा है। गर्मजोशी भरे भाव के साथ राष्ट्रपति महामा ने खुद प्रधानमंत्री मोदी का हवाईअड्डे पर स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति का यह गर्मजोशी भरा भाव दोनों देशों के बीच मजबूत व ऐतिहासिक दोस्ती को दिखाता है। बृहस्पतिवार को मोदी घाना की संसद को संबोधित करेंगे व भारतीय समुदाय से बातचीत भी करेंगे।
अविस्मरणीय पल : अक्रा में पीएम मोदी के स्वागत में उमड़े प्रवासी भारतीय। पीएम ने भारतीयों के साथ बातचीत के दौरान एक बच्चे को गोद में लेकर दुलार किया।