पीएम मोदी ने करोड़ो किसानों के खाते में भेज दिए 20वीं किस्त के 2000 रुपये

modi-kisan

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी है. इस चरण में देशभर के लगभग 9.7 करोड़ किसानों को ₹2000 की आर्थिक मदद मिली है. यह सहायता हर चार महीने में किसानों को दी जाती है, ताकि वे कृषि से जुड़ी अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें.

यदि आपने इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है, तो आप यह जान सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं और आपकी किस्त की स्थिति क्या है. पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से कुल ₹22,500 करोड़ की राशि किसानों के खातों में भेजी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Yojan) की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को की गई थी. इसका उद्देश्य देशभर के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय मदद दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में हर चार महीने पर बैंक खातों में भेजी जाती है.

इस बार कुछ किसानों को पीएम किसान योजना की किस्त अटक सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस योजना के तहत मिलने वाली राशि पाने के लिए किसानों को कुछ प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है, अगर ये प्रक्रिया अधूरी रह गई तो किस्त की राशि नहीं मिल पाएगी. अगर जिन किसानों ने ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया होगा है या फिर अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया होगा, तो भुगतान में देरी हो सकती है.