बिहार : मोकामा में थम नहीं रही हिंसा; कल दुलारचंद की हत्या, आज वीणा देवी की गाड़ी में तोड़फोड़

mokama-bihar-violence

पटना : बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में गुरुवार को प्रचार कर रहे दुलारचंद की हत्या से माहौल गरमाया हुआ है. इस मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज किया गया है. ये मामला थमा नहीं था अब मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी की गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. वीणा सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. इस घटना को लेकर सूरजभान समर्थकों ने विरोधियों पर आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब वीणा देवी की गाड़ी दुलारचंद यादव की डेड बॉडी के साथ-साथ बाढ़ की तरफ़ जा रही थी.

बता दें कि मोकामा में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान झड़प में जन सुराज पार्टी उम्मीदवार के समर्थक और गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद की हत्या कर दी गई थी. दुलारचंद किसी समय में बिहार की राजनीति के दिग्गज नेताओं के करीबी रहे हैं. इस वारदात को लेकर पटना (ग्रामीण) के एसपी ने कहा, जानकारी मिली है कि दुलारचंद के पैर में गोली लगी थी, लेकिन उनकी मौत वाहन से कुचलने की वजह से हुई.

क्या बोले जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह : दुलारचंद की हत्या मामले में जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा, मोकेमा में हमारे उम्मीदवार दुलारचंद यादव के भतीजे हैं. जब हमारे उम्मीदवार के काफिले पर अनंत सिंह के समर्थकों ने हमला किया, तो दुलारचंद बीच-बचाव करने पहुंचे. इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई. इतना ही न हीं हमलावरों ने उनको कार के पहियों के नीचे कुचल दिया.

यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है : उन्होंने दावा किया, पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. वहीं, जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, यह घटना जंगलराज का डर दिखाकर वोट मांगने वालों के इशारे पर हुई है. यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है. हम मोकामा में अपने उम्मीदवार प्रियदर्शी के काफिले पर हुए हमले और उनके एक समर्थक की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं.