बिहार : अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग को पुलिस ने बॉर्डर पार करते समय किया गिरफ्तार

Cyber-Crime

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब भारत से लगभग पांच करोड़ रुपये की साइबर ठगी कर विदेश भागने की फिराक में लगे एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक सऊदी अरब, थाईलैंड और नेपाल में छिपकर साइबर फ्रॉड के जरिए ठगी करता था।

जानकारी के अनुसार, मोतिहारी के हरैया थाना पुलिस ने उस समय बड़ी कार्रवाई की जब एक साइबर ठग अवर्जन कार्यालय से एनओसी लेकर विदेश भागने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान केरल के कोझिकोड निवासी मो. हाफिद पिता यूसुफ के रूप में हुई है। उस पर बेंगलुरु में 4.8 करोड़ रुपये के साइबर ठगी का मामला दर्ज है।

अवर्जन कार्यालय में पासपोर्ट जांच के दौरान पता चला कि मो. हाफिद के खिलाफ आईओसी लागू है। इसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। मोतिहारी पुलिस ने उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेंगलुरु पुलिस के हवाले कर दिया।

बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ साइबर थाना में एफआईआर संख्या 100/22 के तहत आईटी एक्ट की धारा 66(c), 66(d) तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज है।

इस संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार युवक मो. हाफिद को बेंगलुरु पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। उस पर करोड़ों रुपये की साइबर ठगी का आरोप है और बेंगलुरु पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।