जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। सिहोरा के मझगवां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा मजदूरों से भरे ऑटो पर पलट गया। इसकी वजह से सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि मजदूरों को लेकर ऑटो चालक गांव जाने के लिए निकला। जब वह चरगवां रोड से आगे बढ़ रहा था तो इस दौरान सामने से आया हाइवा अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया। ऑटो पर हाइवा के पलटने से मजदूर आटो सहित हाइवा के नीचे दब गए। हादसे में 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 मजदूरों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है।
हादसे के बाद आस-पास के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो घायल सड़क किनारे रोते-बिलखते दिखे। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलों की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सिहोरा -मझगवां रोड पर हुए भीषण एक्सीडेंट में एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हुई है जबकि 10 अन्य लोगों की हालत नाजुक है। हादसे से नाराज ग्रामीण शव को लेकर हाइवे पर बैठ गए हैं। इसकी वजह से स्टेट हाइवे पर भीषण जाम लग गया है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।