मप्र : मामी हुई गर्भवती तो भांजे ने घर से बाहर निकाला, प्यार में भागकर एक साल तक रहे लिव इन में

MP-Chhatarpur-Mami-Bhanja-Live-in-Relation

छतरपुर : मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड के छतरपुर से एक अलग ही प्रेम कहानी निकलकर सामने आई है। इसमें मामी और भांजे को एक दूसरे से प्यार हो गया। मामी-भांजे का यह प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों अपने-अपने घर को छोड़कर भाग निकले और अपनी एक अलग ही दुनिया जीने लगे। अब एक साल की गर्भवती होने के बाद भांजे ने अपनी मामी को उसके हाल पर बेहाल छोड़ दिया है। इसके चलते अब वह परेशान न्याय पाने के लिए भटक रही है और हाल ही में उसने एसपी ऑफिस जाकर शिकायती आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है।

शादीशुदा निकला प्रेमी भांजा : जानकारी के मुताबिक़ छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की छतरपुर शहर के पठापुर रोड पर रहने वाले घनश्याम कुशवाहा से एक धार्मिक कार्यक्रम में मुलाक़ात हुई। घनश्याम रिश्ते में उसका भांजा लगता है। यह पहली मुलाकात उनकी अक्सर की मुलाकातों में तब्दील हो गई और दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने साथ जीने-मारने की कसमें खा लीं। और साथ रहने का वादा कर दोनों अपना घर छोड़कर निकल गए। दोनों साथ रहने और काम करने लगे इस तरह एक वर्ष बीत गया और वह गर्भवती हो गई।

समय गुजरने के साथ घनश्याम उसे लेकर अपने घर छतरपुर वापस आ गया और जब वह घर आई तो एक बहुत बड़ा राज खुला कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके पत्नी और एक बच्ची का है। उसका आरोप है कि अब घनश्याम भी उसका साथ नहीं दे रहा और उसके मायके के माता-पिता भी उसे अपने पास नहीं रख रहे, जिससे वह दर-दर की ठोकरें खाते फिर रही है। वह गर्भवती है उसे साथ और सहारे की जरूरत है। अब परेशान होकर वह न्याय की गुहार लगाने एसपी ऑफिस आई है।

रानी और नौकरानी का मामला : पीड़िता बताती है कि जब वह घनश्याम के साथ अपनी ससुराल पहुंची तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई घनश्याम की पहले से पत्नी और बच्चे थे। मामला न बिगड़े तो सास ने समझौता करते हुए कहा कि तुम दोनों साथ बनी रहो जिसमें तुम रानी बनकर रहोगी और घनश्याम की पहली पत्नी नौकरानी बनकर रहेगी।

कुछ दिनों तक तो मैं रानी बनकर रही और वह नौकरानी पर अब समय के साथ वादा और पांसा पलट गया, अब मुझे नौकरानी और उसे महारानी बनाकर रखने लगे। मुझसे घर का सारा काम जाता और उससे कुछ भी नहीं। मैंने इस बात पर एतराज किया तो अब मुझे ताने देकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। मैंने जिससे प्यार किया वह घनश्याम भी उनके साथ है अब वह भी मेरा साथ नहीं दे रहा। हम फोनों एक साल तक लिवइन में रहे अब वह पत्नी मानने को तैयार नहीं है।

यह है आवेदन में : SP ऑफिस में दिए आवेदन में प्रार्थिया बताती है कि आरोपी द्वारा प्रार्थिया से विवाह करने का झांसा दे कर स्टांप पर लिखा पढ़ी करके उसके साथ दुष्कर्म किया और प्रार्थिया के गर्भवती होने पर उसे मारपीट कर निकाल दिया है। उसने मुझे धोखा दिया है। मुझे एक साल तक अपने साथ रखा गलत किया अब गर्भवती कर छोड़ दिया है वह दर-दर की ठोकरें खा रही है। जिससे अब वह घनश्याम कुशवाहा के उसकी माँ के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग कर रही है।