भोपाल : राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवती को एक मैरिज गार्डन में बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बंधक बनाए जाने के दौरान फायरिंग भी की, लेकिन युवती गोली युवती के बहुत करीब से निकल गई और उसकी जान बच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को छुड़ाया और आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
छोला थाना पुलिस के अनुसार रविवार-सोमवार की दरमियानी देर रात सूचना मिली थी कि सनराइज मैरिज गार्डन में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती रील शूट करने पहुंची थी, जहां उसके प्रेमी ने उसे बंधक बना लिया है। मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी के चंगुल से उसे बचाया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी 32 वर्षीय जय दुबे ने युवती की बेरहमी से पिटाई की थी।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जय दुबे और पीड़िता दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। कुछ माह पहले किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और युवती अब जय से कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी। रविवार रात पीड़िता जब सनराइज मैरिज गार्डन रील शूट करने पहुंची तो यह बात कहीं से आरोपी जय दुबे को पता लग गई। इसके बाद आरोपी जय दुबे मौके पर पहुंचा और युवती को पहली मंजिल में ले जाकर एक कमरे में बंधक बना लिया था।
