खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां रील बनाने के चक्कर में एक नाबालिग युवक मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। इस दौरान युवक हाईटेंशन लाइन का करंट की चपेट में आ गया। हाईटेंशन लाइन का करंट लगने की वजह से युवक बुरी तरह से झुलस गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल युवक की स्थिति को गंभीर बताया जा रहा है। उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है।
दरअसल, ये पूरी घटना खंडवा रेलवे के मालगोदाम की हैं। घायल नाबालिग खरगोन का रहने वाला है। युवक बालक के परिचित बिलाल पेंटर ने बताया कि, घायल नाबालिग खरगोन शहर का हैं। जो एक शादी समारोह में बारातियों में शामिल होकर आया था। शादी समारोह घासपुरा क्षेत्र के बांग्लादेश मोहल्ले में था। बारात में आए युवक ने खाना खाया और पास में ही मालगोदाम की तरफ चले गया। जहां मालगाड़ी खड़ी थी, वह उस पर चढ़ गया। इसके बाद वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
जानकारी के मुताबिक, युवक के साथ गए दोस्तों ने बताया कि वह रील बनाने का शौकीन हैं। खरगोन में रेल सुविधा नहीं होने से वह रेल के बारे में अनजान था। गोदाम में मालगाड़ी ट्रेन खड़ी देखकर वह उस पर चढ़ गया और रील बनाने के लिए सेल्फी लेने लगा। इस दौरान उसने ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छु लिया। करंट की चपेट में आने से वह तड़पते हुए मालगाड़ी से नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल ले गए।
रील बनाने के लिए मालगाड़ी ट्रेन पर चढ़ने वाले युवक को जब हाईटेंशन लाइन का करंट लगा उसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद इंदौर रेफर कर दिया हैं। डॉक्टरों के अनुसार, खंडवा जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में सर्जिकल आईसीयू नहीं हैं। इस कारण घायल युवक को इंदौर के एमवाय अस्पताल के लिए रेफर किया हैं।
