तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया, एयरपोर्ट पर पहुंचते ही NIA ने किया गिरफ्तार

Mumbai_Hotel-tajj

नई दिल्ली : मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। एनआईए की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर उसके लेकर पहुंची। इसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।  राणा को दिल्ली लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। 

सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है।

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पहुंचते ही तहव्वुर राणा को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 तहव्वुर राणा की फ्लाइट 3 बजे तक दिल्ली आ सकती है। दिल्ली पुलिस की चार गाड़ियां पालम एयर फोर्स स्टेशन पहुंची हैं। एंबुलेंस और एक जैमर भी साथ में है।

आतंकी तहव्वुर राणा जैसे ही दिल्ली पहुंचेगा उसे एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा। एनआईए मुख्यालय में एक पूछताछ सेल तैयार की गई है। जांच से जुड़े 12 सदस्यों को ही इस सेल में जाने की अनुमति है। इसमें डीजी एनआईए सदानंद दाते, आईजी आशीष बत्रा, डीआईजी जया रॉय शामिल हैं। अगर कोई भी व्यक्ति मिलने आएगा तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी। 26/11 के दौरान रिकॉर्ड की गई वॉयस सैंपल और ईमेल सहित तस्वीर, वीडियो निकालकर उसे दिखाया जाएगा।