मुरादाबाद : भोजपुर के ग्राम रानीनांगल में सोमवार शाम पुराने कपड़ों के करीब 60 गोदामों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि लपटें और धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर तक नजर आने लगा। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती गई और एक-एक कर सभी गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। हादसे में लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग की सूचना पर मुरादाबाद, रामपुर, टांडा और ठाकुरद्वारा से फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। देर रात तक आग बुझाने का अभियान चलता रहा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी केके ओझा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब उसे पूरी तरह बुझाने के प्रयास जारी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार शाम करीब सात बजे एक गोदाम से धुआं निकलता दिखा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और 60 से ज्यादा गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज हवा के चलते आग की लपटें तेजी से फैलती गईं।
ग्रामीणों ने बताया कि कपड़ों के गोदामों में आग पहले भी तीन-चार बार लग चुकी है, लेकिन इतनी बड़ी घटना पहले नहीं हुई थी। आग की लपटें देखकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं, महिलाओं को रोते-बिलखते देखा गया, जो अपने जलते हुए गोदामों को देखकर बेसुध हो गईं। सूचना पर भोजपुर थाना प्रभारी शरद मलिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने भी तत्काल एंबुलेंस भेज दी। प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी की और भीड़ को हटाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया।
भोजपुर क्षेत्र में आगजनी की घटना को देखते हुए प्रशासन ने आस पास के मकानों को खाली करा दिया। घटना का जायजा लेने के लिए एसडीएम डॉ राम मोहन मीणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। काफी आग को काबू में किया गया है। सुरक्षा के लिए एहतितात बरता जा रहा है। आग को फैलने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड काफी प्रयास कर रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में लगभग 10 साल से पुराने कपड़े के गोदाम संचालित हैं। अभी तक चार बार गोदामों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से भोजपुर में फायर बिग्रेड स्टेशन स्थापित करने की मांग की है ताकि अन्य गांव चैन की नींद सो सकें। बराबर गोदामों में आग से ग्रामीणों को भय बना रहता है।