यूपी : पूर्व प्रधान और बेटे को फावड़े से काटा, खून से सनी लाशें देख सहम गए ग्रामीण

Murder-firojabad

फिरोजाबाद : टूंडला के थाना नगला सिंघी पुलिस ने एसओजी के सहयोग से पूर्व प्रधान और उनके पुत्र की हत्या के एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद हुई है। पुलिस टीमें फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रविवार की शाम थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टीकरी निवासी पूर्व प्रधान अरविंद यादव और उनके बेटे नितिन यादव की ट्रैक्टर से खेत जोतने के दौरान जमीन की रंजिश में गांव के ही हुब्बलाल यादव उसके भाई देवेंद्र यादव और हुब्बलाल के पांच पुत्रों ने फावड़ा, बल्लम, फरसा से प्रहार कर हत्या कर दी थी।

इस दोहरे हत्याकांड में मृतक पूर्व प्रधान के पुत्र रवि ने देर शाम थाना नगला सिंघी में हुब्बलाल, देवेंद्र, भोला, रवि, विपिन, मनीष, सन्नी व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने तीन टीमों का गठन किया था।

सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में शामिल आरोपी भोला उर्फ मोहनवीर टीकरी पुलिया रामपुर रोड के पास मोटरसाइकिल से कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर सीओ टूंडला अमरीश कुमार के नेतृत्व में टूंडला थाना प्रभारी अंजीश कुमार, नगला सिंघी एसओ विमलेश त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी अमित तौमर ने पुलिस टीम के साथ उसकी घेराबंदी कर दी।

अपने को घिर हुआ देख आरोपी ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

थाना नगला सिंघी के गांव टीकरी निवासी पूर्व प्रधान अरविंद यादव (55) का गांव के ही हुब्बलाल यादव से जमीन विवाद चला आ रहा है। इसको लेकर मामला तहसील न्यायालय में चल रहा था। 20 मई को एसडीएम अनुराधा सिंह के आदेश पर तहसीलदार राखी शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर जमीन की नापतौल की थी।  
रविवार शाम 4:30 बजे के करीब पूर्व प्रधान अरविंद यादव अपने दूसरे नंबर के पुत्र नितिन यादव (27) के साथ खेत जुतवाने के लिए गए थे। तभी हुब्बलाल यादव उसके पक्ष के लोग आ गए। उन्होंने खेत जोतने का विरोध करते हुए पिता-पुत्र पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में सिर में फावड़ा लगने और गर्दन कटने से पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पिता-पुत्र की दिनदहाडे़ हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।