झारखंड : गढ़वा में शादी के एक महीने बाद पत्नी ने किया पति की हत्या

Murder-punjab

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा ज़िले में शादी के महज एक महीने बाद एक 20 वर्षीय महिला ने अपने पति को जहर देकर मार डाला। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 

यह सनसनीखेज मामला रंका थाना क्षेत्र के बहोकुदर गांव का है, जहां रविवार की शाम को घटना घटी। मृतक की पहचान बुधनाथ सिंह के रूप में हुई है, जिसकी शादी 11 मई को सुनीता सिंह से हुई थी।

रंका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) रोहित रंजन सिंह ने बताया कि “आरोप है कि सुनीता ने रविवार की रात खाने में जहर मिलाकर अपने पति को दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।” 

उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर से जहर के नमूने को संरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है ताकि जहर की प्रकृति का पता चल सके। एसडीपीओ के अनुसार, सुनीता और उसके पति के बीच वैवाहिक संबंधों में शुरुआत से ही तनाव था।

पुलिस के अनुसार, पहले सुनीता ने अपने ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप लगाया था, लेकिन पूछताछ में बाद में उसने खुद ही अपराध कबूल कर लिया। इस पूरे मामले में मृतक की मां की शिकायत पर कार्रवाई की गई और मंगलवार को आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया।