बिहार : मोतिहारी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी SIT

Delhi-Murder-jahanabad

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार हत्या कर दी. घटना जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम की है. प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हरसिद्धि थाना क्षेत्र से लौट रहे थे, तभी बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरुखा गांव में पहले से घात लगाया पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुधं फायरिंग कर दी.

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जुट गए. घायल कृष्णा सहनी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं मृतक की पहचान कृष्णा सहनी पिता सुखारी सहनी, अगरवा मुहल्ला निवासी के रूप में की गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना बंजरिया थाना पुलिस को दी.

मौके पर बंजरिया थाना दलबल के साथ पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को भी दी गई, जिसके बाद ASP सदर, सर्किल इंस्पेक्टर एवं DIU टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना के बाद मृतक कृष्णा साहनी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही घटनास्थल से एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है.

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ASP सदर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है और घटना की जांच का आदेश दिया गया है. प्रथम दृष्टया में पैसे के लेन-देन को लेकर घटना की बात सामने आ रही है. मृतक कृष्णा साहनी जमीन की खरीद बिक्री कारोबार करता था. एसआईटी टीम ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.