नागौर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 80 हजार की रिश्वत के साथ हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

Nagpur-Rishwat

नागौर : नागौर एसीबी की टीम ने सदर थाने के हेड कांस्टेबल जालम सिंह को एसीबी की टीम ने देर शाम को 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। परिवादी की रिपोर्ट पर एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल जालम सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मामले में थाने के सीआई अजय कुमार और रीडर महादेव तांडी की भूमिका संदिग्ध है, दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है।

एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया कि शहर के शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले परिवादी राधाकिशन विश्रोई की शिकायत पर कार्रवाई की। हेड कांस्टेबल जालम सिंह ने सदर थाने के एक मुकदमे में परिवादी को दुष्कर्म के मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में 2 लाख रुपये मांगे, फिर एक लाख में बात तय हुई। सोमवार को थाने के बाहर ही एक लाख रुपये देने के बाद परिवादी के निवेदन पर 20 हजार रुपये दिए हेड कांस्टेबल ने वापस दे दिए। एसीबी ने हेड कांस्टेबल की जेब में रखे रिश्वत के 80 हजार बरामद कर रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एसीबी की इस कार्रवाई की भनक लगते ही सबसे पहले थाने का रीडर महादेव तांडी थाने से लापता हो गया। इसके बाद दूसरे पुलिसकर्मियों ने सीआई अजय कुमार को इसकी जानकारी दी तो सीआई भी थाने से लापता हो गए। कुछ ही देर में लगभग थाना खाली हो गया, थाने में तीन-चार पुलिसकर्मी ही मौजूद रहे, बाकी सभी थाने से निकल भागे। इससे नागौर पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *