70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एलान, KGF 2 बनी बेस्ट कन्नड़ फिल्म

national-Film-Award

नई दिल्ली : 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा का सिलसिला शुरू हो चुका है। ये पुरस्कार भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान में से एक माना जाता है। इस साल के पुरस्कारों को लेकर उत्साह चरम पर है, क्योंकि ये 2022 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं, जिसमें देशभर की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, और अन्य तकनीकी श्रेणियां शामिल हैं।

फिल्म प्रेमियों और इंडस्ट्री के लोगों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि इस साल कौन सी फिल्में और कलाकार राष्ट्रीय पुरस्कारों में अपना दबदबा बनाएंगे। पिछले साल के पुरस्कार समारोह में कई शानदार फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया था, और इस साल भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन हर साल भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा किया जाता है। ये पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विभिन्न पहलुओं को प्रोत्साहित करने और सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस साल की घोषणा के साथ, सभी की नजरें उन फिल्मों और कलाकारों पर होंगी, जो इस प्रतिष्ठित सम्मान को अपने नाम करेंगे। 

बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म- पीएस-1
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2
बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर

बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2
बेस्टि एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्मा
बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल, एनवारन्मेंटल वैल्यूज- कछ एक्सप्रेस- गुजराती

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम- ब्रह्मास्त्र-1
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड- एआर रहमान- पीएस-1
बेस्ट साउंड डिजाइन- एआर रहमान- पीएस-1
बेस्ट मेल सिंगर- अरिजीत सिंह-केसरिया- ब्रह्मास्त्र-1

बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- पीएस-1
बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी- कांतारा
बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन- तिरूचित्रमबलम
बेस्ट एक्ट्रेस- मानसी पारेख- कछ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता-ऊंचाई
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन राज मल्होत्रा- फौजा (हरियाणवी फिल्म)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *