31 साल तक नौकरशाह रहे पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह नहीं रहे

Natwar-Singh

नई दिल्ली : भारत के पूर्व विदेश मंत्री का लंबी बीमारी के बाद 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह दो हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश मंत्री बनने से पहले नटवर का बतौर नौकरशाह भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में 31 वर्ष का कार्यकाल रहा।

उन्होंने 1953 में भारतीय विदेश सेवा अधिकारी के रूप में सेवाएं देनी शुरू कीं और अमेरिका, चीन (पेइकिंग) और संयुक्त राष्ट्र समेत कई अहम जगहों पर पदस्थापित रहे। 

नटवर सिंह का जन्म सन 1931 में राजस्थान के भरतपुर जिले में हुआ था। पिता का नाम गोविंद सिंह और माता का नाम प्रयाग कौर था। वह अपने माता-पिता के चौथे बेटे थे। अगस्त 1967 में उनका विवाह हेमिंदर कौर से हुआ। हेमिंदर पटियाला के अंतिम महाराजा यादविंद्र सिंह की सबसे बड़ी बेटी थीं। हेमिंदर की मां मोहिंदर कौर भी सार्वजनिक जीवन में सक्रिय थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *