नई दिल्ली : मॉरीशस में हुए संसदीय चुनावों में डॉ. नवीन रामगुलाम की लेबर पार्टी ने जीत हासिल की है। रविवार को मॉरीशस में संसदीय चुनाव के लिए मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में लेबर पार्टी की जीत पर डॉ. नवीन रामगुलाम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि अपने मित्र डॉ. नवीन रामगुलाम से गर्मजोशी से बातचीत की और उन्हें ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी। मैंने मॉरीशस का नेतृत्व करने में उनकी सफलता की कामना की और भारत आने का निमंत्रण दिया। हमारी विशेष और अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।
वहीं मॉरीशस में रविवार को 1968 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद 12वें संसदीय चुनाव को लेकर मतदान हुआ था। संसद की 62 सीटों के लिए 68 पार्टियों और पांच राजनीतिक गठबंधनों की सूची में से विधायक चुनने के लिए मतदान हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संसदीय चुनावों में नवीन रामगुलाम की लेबर पार्टी को बहुमत मिला है। 77 वर्षीय नवीन रामगुलाम के पिता शिवसागर रामगुलाम मॉरीशस के पहले मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहे हैं। इसके साथ ही नवीन रामगुलाम 1995 से 2000 और 2005 से 2014 तक मॉरीशस के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
चुनाव के फैसले को लेकर मॉरीशस के निवर्तमान प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने कहा कि मैं देश और लोगों के लिए जो भी कर सकता था, मैंने पूरे समर्पण के साथ करने की कोशिश की है। लोगों ने दूसरी दल को चुनने का फैसला किया है। मैं देश को शुभकामनाएं देता हूं।