श्रीनगर-NewsXpoz : शारदीय नवरात्र के पहले दिन वीरवार को माता वैष्णो देवी के दरबार में संगत का सैलाब उमड़ा। देश-विदेश से पहुंचे 44500 भक्तों ने दरबार में शीश नवाया। माथा टेककर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
पंजीकरण कक्ष के अनुसार इससे पहले बुधवार को करीब 45200 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई थी। भवन पर अटका स्थल की पवित्र गुफा परिसर और अर्धकुंवारी मंदिर की गर्भ गुफा परिसर में सुबह-शाम दिव्य आरती की गई। इसमें देशभर से आ रहे श्रद्धालु भी शामिल हुए और मां वैष्णो देवी की स्तुति की।
नवरात्र को लेकर मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही पवित्र प्राचीन गुफा परिसर, अर्धकुंवारी मंदिर परिसर, भैरव मंदिर प्रांगण, बाणगंगा मंदिर और सभी प्रवेश द्वारों को भव्य रूप से सजाया गया है। यहां उत्सव जैसा माहौल है। हर तरफ मां के जयकारे गुंजायमान हो रहे हैं।
पहले नवरात्र पर हेलिकॉप्टर, बैटरी, कार सेवा और रोपवे सेवा श्रद्धालुओं को उपलब्ध रही। दिन भर मौसम साफ रहा। अग्रिम बुकिंग करवा चुके श्रद्धालु लगातार इन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। कई श्रद्धालु तत्काल लाभ के लिए श्राइन बोर्ड के निहारिका कॉम्प्लेक्स के पूछताछ केंद्र से संपर्क करते दिखे।
श्रद्धालुओं के लिए 47 पंजीकरण केंद्र : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड ने सुबह पांच बजे ही सभी 47 पंजीकरण केंद्र खोल दिए। मुख्य यात्रा पंजीकरण केंद्र मुख्य बस स्टैंड पर है। रेलवे स्टेशन कटड़ा परिसर, कटड़ा हेलीपैड, श्राइन बोर्ड के निहारिका परिसर, नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, जम्मू एयरपोर्ट और जम्मू रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम में पंजीकरण केंद्र स्थापित हैं।