नई दिल्ली : बिहार में NDA गठबंधन आज सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकता है। सीटों पर करीब -करीब सहमति बन चुकी है। बीजेपी चुनाव समिति और ससंदीय बोर्ड की भी आज बैठक है। उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा। वहीं, दिल्ली में आज राहुल गांधी से तेजस्वी यादव मुलाकात करेंगे। सीटों को लेकर चर्चा करेंगे। महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब भी पेंच फंसा है।
इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद महागठबंधन में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। वहीं ओवैसी की पार्टी ने 16 जिलों की 32 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करके महागठबंधन की टेंशन को बढ़ा दिया है।
महागठबंधन में अभी भी सीटों को लेकर खींचतान जारी है। मामला फंसने के बाद आज दिल्ली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच मुलाकात होगी। दोनों नेताओं की ये मुलाकात सुबह 10 बजे राहुल गांधी के घर 10 राजाजी मार्ग पर होगी। सूत्रों की मानें तो इस दौरान सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी।
आज दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसके बाद शाम 5 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को मंजूरी मिलेगी। सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है।