नेपाल : हिंसक प्रदर्शन के बीच सेना ने जारी किया बयान

Nepal-Army

नई दिल्ली : नेपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान राजधानी काठमांडू में फिर हिंसा भड़क उठी है। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में आग लगा दी है साथ ही नेताओं के आवासों पर हमला किया गया है। मंत्रियों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर के आवासों को भी निशाना बनाया गया है। 

हालात को देखते हुए पहले पीएम केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दिया और उसके बाद नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी अपना पद छोड़ दिया बै। काठमांडू समेत कई शहरों में हालात अभी तक तनावपूर्ण बने हुए हैं। काठमांडू के मेयर बलेन शाह ने  Gen-z आंदोलनकारियों अपील करते हुए कहा है कि देश आपके हाथ में है, अब घर वापस जाओ।

नेपाल सेना ने मंगलवार को प्रदर्शनकारियों से शांत रहने और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का आग्रह किया और देश की स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया। नेपाल सेना ने एक बयान में कहा, “हम Gen-z आंदोलन के नवीनतम घटनाक्रमों का विश्लेषण कर रहे हैं।” 

बयान में कहा गया है, “नेपाल सेना हमेशा नेपाली लोगों के हितों और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और नवीनतम घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए, हम लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं।” इसमें “सभी युवाओं और पूरे देशवासियों से शांत रहने और सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का अनुरोध किया गया है ताकि वर्तमान स्थिति और ना बिगड़े।”