Gen-Z ने नेपाल में मचाई भयंकर तबाही, गाड़ियों को लाइन से किया आग के हवाले

Nepal-Car

नई दिल्ली : हमारे पड़ोसी देश नेपाल में पिछले कुछ दिनों में क्या हुआ और अभी वहां कि क्या स्थिति है, ये तो किसी से भी नहीं छिपा हुआ है। वहां पर सोशल मीडिया को बैन किया गया जिसके बाद Gen-Z जनरेशन ने विरोध शुरू किया जो सोशल मीडिया बैन के साथ ही साथ नेपाल में हुए करप्शन के खिलाफ भी था। कुछ ही समय में यह विरोध प्रदर्शन इतना आक्रामक हुआ कि वहां के मंत्रियों और प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा। 

इतना होने के बाद भी विरोध शांत नहीं हुआ जो प्रदर्शन कर रहे लोगों को जो भी मिला, उसे आगे के हवाले कर दिया और मंत्रियों को ढूंढ-ढूंढकर पीटा। इसके वीडियो आपने देखे ही होंगे। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे बाइक और कार को आग के हवाले कर दिया गया।

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है कि एक सड़क पर कई सारे दो पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया गया है। वो जगह कोई पार्किंग जैसा लग रहा है जहां कुछ प्रदर्शनकारी पहुंचे होंगे और जितनी भी गाड़ियां दिखी, सभी को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा कार में भी आग लगा दिया। वहां जितनी कार थी, लगभग सभी में आग लगा दी और कुछ को तोड़-फोड़ दिया। एक लड़का एक कार को तोड़ता हुआ भी दिख रहा है। वहीं पीछे एक इमारत में भयंकर आग लगी हुई है। वीडियो को देखने के बाद आप समझ सकते हैं कि यह विरोध कितना भयंकर रहा।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर call_me_sazerac नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। हमें मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 9 सितंबर का सिंहदरबार का एक है। इसी जगह के और भी वीडियो वायरल हुए हैं और इस वीडियो में दिखा कि कैसे एक साथ कई सारे वाहनों में आगे लगा दी गई।