नेपाल में तख्तापलट के बाद एक्शन में सेना, प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ जारी

nepal-protest-army-deployed

नई दिल्ली : नेपाल में तख्तापलट के बाद सेना एक्शन में है. आर्मी ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है और लूट गए हथियार, विस्फोटक बरामद किए हैं. जगह-जगह छापेमारी का सिलसिला जारी है. कई शहरों में कर्फ्यू अभी भी जारी है. नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए आगे आने की अपील की है.

नेपाल हिंसा : करीब दो दिन हिंसा की आग में झुलसने के बाद नेपाल में तख्तापलट हो चुका है. सोशल मीडिया बैन, भ्रष्टाचार और युवाओं की अनदेखी जैसे मुद्दों को लेकर भड़की हिंसा ने पूरे देश को अपनी जद में ले लिया. काठमांडू से लेकर वीरगंज तक अराजक हुए आंदोलनकारियों ने लोकतंत्र की सारी सीमाएं लांघ दी. GenZ के आक्रोश में ओली की सत्ता और करीब दो दशक की लोकतांत्रिक व्यवस्था घुटनों पर आ गई. हालांकि अब आतंरिक सुरक्षा की कमान खुद सेना ने संभाल ली है. अराजक तत्वों पर नकेल शुरू कर दी है. लेकिन इससे पहले नेपाल में जो कुछ हुआ उसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. संसद दहन से लेकर, ओली के इस्तीफे तक नेपाल ने दो दिन के भीतर कई जख्म सहे.

PM केपी ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल में सेना के हाथ में कमान : नेपाल में व्यापक विरोध प्रदर्शनों के कारण त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत सभी हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं. त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा और हालात की समीक्षा करने के बाद ही बुधवार दोपहर के बाद हवाई अड्डे खोलने का निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल नेपाली सेना ने हवाई अड्डे के अंदर और बाहर कमान संभाली हुई है.

नेपाल के राजनीतिक हालात पर नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. केआई सिंह के पोते यशवंत शाह ने कहा, “8 सितंबर को राजधानी में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था. इसमें कोई राजनीतिक दल शामिल नहीं था. इसका आह्वान ‘स्टूडेंट्स फॉर जस्टिस’ नामक छात्र संगठन ने किया था. इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 12000 लोग जुटे थे. विरोध प्रदर्शन और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. देश लंबे समय से भ्रष्टाचार से जूझ रहा है, अच्छे पर्यटन और कारोबार के बावजूद, यहां भारी गरीबी और बेरोजगारी है.

नेपाल के अंदर सेना ने संभाला मोर्चा : नेपाल के अंदर सेना ने संभाला मोर्चा, पूरे देश में हाई अलर्ट है

भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है : नेपाल में हालात खराब होने के बाद भारतीयों के लिए नेपाल में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. नेपाल में रह रहे भारतीय समुदाय से किसी भी आपात स्थिति या मदद के लिए इस नंबर 977-9808602881 पर सूचना देने के लिए कहा गया है.