इस्राइली हमले से मध्य बेरुत में छह लोगों की मौत, नेतन्याहू ने यूएन चीफ पर लगाया बैन

Netaryahu-UN-Banned

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित ठिकानों पर इस्राइल के किसी भी हमले का समर्थन नहीं करेंगे। जी-7 देशों के नेताओं के साथ फोन पर पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा के बाद पत्रकारों से बातचीत में बाइडन ने यह बात कही। बाइडन से चर्चा के दौरान जी-7 नेताओं ने ईरान के हमले की निंदा की। बाइडन ने दोहराया कि वह इस्राइल के पूर्ण समर्थन में खड़े हैं।

इस्राइल ने ईरान के मिसाइल हमलों की स्पष्ट निंदा न करने का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस को अवांछित व्यक्ति घोषित किया है। इस्राइल के विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि गुटेरस के इस्राइल में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में पहली बार इस विश्व संस्था के किसी सदस्य देश ने संस्था के प्रमुख के खिलाफ इतना सख्त कदम उठाया है।

काट्ज ने कहा, जो व्यक्ति ईरान के हमले की स्पष्ट निंदा नहीं करता, जैसा कि दुनिया के करीब-करीब सभी देशों ने किया है, वह हमारी जमीन पर पैर रखने लायक नहीं है। वह ऐसे महासचिव हैं, जिन्होंने अब तक बीते साल 7 अक्तूबर को हमास आतंकियों की ओर से इस्राइल में किए नरसंहार और यौन उत्पीड़न की भी निंदा नहीं की है। आज तक हमास को आतंकी संगठन घोषित नहीं किया है। ऐसे महासचिव जो हमास, हिजबुल्ला और हूती आतंकियों, दुष्कर्मियों और हत्यारों के अलावा पूरी दुनिया में आतंक की जननी ईरान का समर्थन करते हैं, संयुक्त राष्ट्र के इतिहास पर धब्बे के रूप में याद रखे जाएंगे।

लेबनान में बुधवार को इस्राइली हवाई हमले में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमेल अहमद जवाद के रूप में हुई है। अमेरिकी सरकार का कहना है कि मृतक व्यक्ति के दोस्त और पड़ोसियों ने इस्राइली हवाई हमले में उसकी मौत की जानकारी दी है। व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कमेल की मौत पर गहरा दुख जताया है। प्रवक्ता ने कहा कि कमेल के परिवार और दोस्तों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। उनकी मौत एक त्रासदी है। इससे पहले, विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने अमेरिकी नागरिक की मौत के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि यह हमारी समझ है कि मारा गया व्यक्ति एक कानूनी स्थायी निवासी था, न कि अमेरिकी नागरिक।

इस्राइल ने बृहस्पतिवार तड़के मध्य बेरुत में बमबारी की। इस्राइली हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, 7 अन्य लोग घायल हो गए। इस्राइल का कहना है कि उसने बेरुत पर सटीक हवाई हमला किया है। एक सुरक्षा सूत्र के मुताबिक, इस्राइल ने मध्य बेरुत के बाचौरा पड़ोस में संसद के करीब एक इमारत को निशाना बनाया। वहीं, लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि तीन मिसाइलों ने दहियाह के दक्षिणी उपनगर पर भी हमला किया। हमले के बाद जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनाई दीं। इसी जगह पर पहले हुए इस्राइली हमले में हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला मारा गया था।

इस्राइल द्वारा बृहस्पतिवार तड़के दक्षिणी बेरुत में हवाई हमले के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी बेरुत और लेबनान के क्षेत्रों के लिए एक नया निकासी आदेश जारी किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले बेरुत शहर की सीमा के भीतर डाउनटाउन के पास इस्राइली हवाई हमला हुआ। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने मध्य बेरुत में एक तेज धमाके की आवाज सुनी।

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस्राइल ने बृहस्पतिवार तड़के मध्य बेरुत के बाचौरा पड़ोस में हमला किया। इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 11 अन्य लोग घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *