नई दिल्ली : नेटफ्लिक्स एक पॉपुलर ओटीटी स्ट्रिमिंग प्लेटफॉर्म है। दुनिया भर में हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी एंटरटेनमेंट के लिए नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि कंपनी ने पिछले कुछ घंटे में वैश्विक स्तर पर एक बड़े आउटेज का सामना करना पड़ा। नेटफ्लिक्स आउटेज की समस्या से करीब 30 करोड़ लोग प्रभावित हुए। आउटेज की वजह से लाखों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा।
नेटफ्लिक्स के ग्लोबल डाउन होने की पुष्टि आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की तरफ से भी की गई। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक नेटफ्लिक्स में आउटेज की यह समस्या दोपहर 2 बजे (अमेरिकी समय) के करीब शुरू हुई। नेटफ्लिक्स आउटेज का असर दुनियाभर के कई शहरों में देखने को मिला।
इतना ही नहीं आउटेज की वजह से कई सारे यूजर्स को अपने अकाउंट में गलत प्रोफाइल भी देखने को मिली। एक यूजर ने शिकायत की कि मेरे PS5 से नेटफ्लिक्स अचानक ही लॉग आउट हो गया। वहीं कुछ यूजर्स की तरफ से प्रोफाइल मिक्स होने की शिकायत की गई।
नेटफ्लिक्स में आउटेज किस वजह से हुआ फिलहाल अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। कंपनी की तरफ से भी इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि दुनियाभर में करोड़ों लोग अपने एंटरटेनमेंट के लिए नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के ग्लोबल आउटेज ने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।