दिल्ली : आज राजधानी में विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, कई मार्ग वाहनों के लिए रहेंगे बंद

New-Delhi-Ceremony-Vijay-Path

नई दिल्ली : राजधानी में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी बृहस्पतिवार को होगी। गणतंत्र दिवस समारोह, 2026 के हिस्से के तौर पर हर साल 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित होती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन की रोशनी के लिए व्यापक व्यवस्था की है। साथ ही यातायात के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। विजय चौक आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।

बसों के लिए डायवर्जन : डीटीसी और अन्य सिटी बसें 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 9. 30 बजे तक अपने सामान्य रूट से डायवर्ट की जाएंगी ताकि आमंत्रित लोगों और दर्शकों के वाहनों को सुविधा मिल सके और समारोह स्थल और इंडिया गेट के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

आम जनता के लिए सलाह : पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर कोई अनजान चीज़ या संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो इसकी जानकारी तुरंत ड्यूटी पर मौजूद नज़दीकी पुलिसकर्मी को दें। आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वह धैर्य रखें, असुविधा से बचने के लिए उसी हिसाब से यात्रा करें। ट्रैफिक नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस फेसबुक पेज, एक्स हैंडल और ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहें।