NIA ने पाक जासूसी मामले में ट्रैवल एजेंसी के मालिक से की पूछताछ, कोलकाता में कई जगहों पर छापे

nia-rajasthan-madhya-pradesh

कोलकाता : पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को कोलकाता के किदरपुर इलाके में स्थित एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक मोहम्मद मसूद आलम से पूछताछ की। यह पूछताछ कुछ संदिग्ध पैसे के लेन-देन को लेकर की गई, जो उनके ऑफिस के जरिये तीन बार किए गए थे। एनआईए अधिकारियों के मुताबिक, इन लेन-देन में सबसे ज्यादा ध्यान 3 अप्रैल 2024 को हुई एक ट्रांजैक्शन पर था। एजेंसी ने मसूद आलम का बयान रिकॉर्ड भी किया है।
इससे पहले, शनिवार को एनआईए ने कोलकाता में तीन जगहों पर छापेमारी की थी। इसमें किदरपुर में मौजूद ट्रैवल एजेंसी का ऑफिस, पार्क सर्कस इलाके का एक होटल और अलीपुर इलाके की एक दुकान शामिल है।

यह छापेमारी और पूछताछ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मोती राम जात की गिरफ्तारी के बाद की जा रही है। दिल्ली में गिरफ्तार किए गए मोती राम पर आरोप है कि उसने पैसे के बदले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को गोपनीय जानकारी लीक की थी। एनआईए को शक है कि कोलकाता की यह ट्रैवल एजेंसी पैसे के लेन-देन में शामिल थी, जो इस जासूसी कांड से जुड़ा हो सकता है। जांच एजेंसी ने इन तीन ट्रांजैक्शन को काफी गंभीरता से लिया है।

एनआईए ने छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं, जिनकी जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से जिन पैसों का लेन-देन हुआ, उसका संदेहास्पद उद्देश्य हो सकता है।

इस मामले से जुड़ी जांच केवल कोलकाता तक सीमित नहीं है। एनआईए ने इसके तहत दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और असम में भी तलाशी अभियान चलाया है। जांच एजेंसी ने यह साफ नहीं किया है कि मसूद आलम को दोबारा बुलाया जाएगा या नहीं, लेकिन यह तय है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी लोगों से पूछताछ हो सकती है।