मुंबई : स्टार भारतीय एथलीट और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2025 के पुरुष जेवलिन थ्रो फाइनल इवेंट में दूसरे स्थान पर रहे. जर्मनी के जूलियन बेवर ने 91.51 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ खिताब पर कब्जा जमाया. ज्यूरिख में 28 अगस्त को हुए इस इवेंट में नीरज चोपड़ा लय में नजर नहीं आए. उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 85.01 मीटर दूर भाला फेंका, जिसकी बदौलत दूसरे नंबर पर पहुंचे.
भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि नीरज चोपड़ा 90.23 मीटर के अपने पर्सनल बेस्ट को और बेहतर करते हुए एक बार फिर 90 मीटर की रेखा को पार करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नीरज 85 मीटर दूर भाला फेंकने के लिए भी काफी जूझते दिखे. उनकी शुरुआत ही अच्छी नहीं रही. नीरज ने पहले प्रयास में 84.35 का थ्रो किया, जबकि दूसरे प्रयास में 82 मीटर दूर ही भाला फेंक पाए. इसके बाद लगातार तीन फाउल कर दिए. उनका आखिरी अटेम्प्ट 85.01 मीटर का रहा, जिससे वह दूसरे स्थान को कब्जाने में सफल रहे.
नीरज चोपड़ा के सभी 6 थ्रो
पहला थ्रो – 84.35 मीटर
दूसरा थ्रो – 84.35 मीटर
तीसरा थ्रो – फाउल
चौथा थ्रो – फाउल
5वां थ्रो – फाउल
छठा थ्रो – 85.01 मीटर
दूसरी ओर, जर्मनी का ये स्टार इस इवेंट में छाया रहा. 91.37 के दमदार थ्रो के साथ जूलियन ने इवेंट की शुरुआत की, जिससे उन्हें जबरदस्त कॉन्फिडेंस मिला और पहले ही प्रयास के बाद से खिताब जीतने के दावेदार बन गए. उनका दूसरा थ्रो इससे भी बेहतर रहा, जिसने उन्हें चैंपियन बनाया. जूलियन ने 91.51 मीटर दूर भाला फेंका. इस इवेंट के चार बेस्ट थ्रो जूलियन ने ही फेंके. 91.51, 91.37 के अलावा उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 88.66 और 5वें प्रयास में 86.45 मीटर दूर भाला फेंका.
जूलियन वेबर (जर्मनी) – 91.51 मीटर
नीरज चोपड़ा -(भारत) 85.01 मीटर
केशोर्न वालकॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) – 84.95 मीटर
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) – 82.06 मीटर
जूलियस येगो (केन्या) – 82.01 मीटर
एंड्रिएन मर्डारे (मोल्दोवा) – 81.81 मीटर
सीमन वीलैंड (स्विट्जरलैंड) – 81.29 मीटर
नीरज चोपड़ा डायमंड लीग का खिताब को नहीं कब्जा सके, लेकिन अब उनकी नजरें अगले महीने टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर होंगी, जहां उनके सामने एक बार फिर जूलियन वेबर की चुनौती होगी. नीरज अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे. सिर्फ जूलियन ही नहीं, नीरज का सामना उनके चिर प्रतिद्वंदी और ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम से भी होगा, जिन्होंने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर की विशाल थ्रो के साथ ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता था.