नई दिल्ली : भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। यह मुलाकात नई दिल्ली में हुई, जहां दोनों नेताओं ने भारत और सिंगापुर के बीच रिश्तों को और मजबूत करने पर बातचीत की। इस बातचीत का मकसद व्यापार, निवेश, डिजिटल तकनीक, कौशल विकास, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी और पर्यावरण जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना था। इस दौरान दोनों नेताओं ने इन सभी क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया।
बता दें कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। उनकी यह यात्रा भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के मौके पर हो रही है। बैठक में सिंगापुर की ओर से उनके साथ कार्यवाहक परिवहन मंत्री जेफरी सिओ और विदेश मामलों की राज्य मंत्री गान सिओ हुआंग भी शामिल हुए। वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह मुलाकात दोनों देशों के बीच गहरे और भरोसेमंद संबंधों की पुष्टि करती है।
इसके साथ ही सिंगापुर के प्रधानमंत्री वोंग ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीतारमण से मुलाकात को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें वित्त मंत्री सीतारमण से दोबारा मिलकर खुशी हुई। उन्होंने हाल ही में हुए भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के नतीजों और सीमा पार डेटा और पूंजी बाजारों में सहयोग पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री वोंग अपनी तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री वोंग का स्वागत भारत के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया।
उनके साथ उनकी पत्नी और कई सीनियर अधिकारी भी भारत आए हैं। यह यात्रा भारत और सिंगापुर के बीच दोस्ती को एक नए मुकाम तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।