बिहार : मंत्रिमंडल में हुआ बड़ा उलटफेर, नीतीश ने छोड़ा गृह विभाग; सम्राट चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

nitish-cabinet-bihar

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार के नए गृह मंत्री बनाए गए हैं। इस तरह से सम्राट चौधरी का कद और बढ़ गया है। सीएम नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय अपने पास नहीं रखा है। इससे पहले गृह विभाग हमेशा नीतीश कुमार के पास रहा है। संभवतः ऐसा पहली बार है कि मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार के पास गृह मंत्रालय नहीं रहेगा। नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार के दौरान भी गृह विभाग अपने पास रखा था। एनडीए सरकार के दौरान भी गृह विभाग उन्हीं के पास रहता था।

जेडीयू कोटे के मंत्रियों के विभागों का अभी बंटवारा नहीं हुआ : ताजा जानकारी के मुताबिक, जेडीयू कोटे के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अभी नहीं हुआ है। जबकि बीजेपी कोटे के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। वहीं, एलजेपी (आर), हम और आरएलएम कोटे के मंत्रियों के पास क्या विभाग रहेगा इसकी भी जानकारी दे दी गई है।

विजय सिन्हा और मंगल पांडे को मिला ये विभाग : बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पास भूमि एवं राजस्व विभाग और खान एवं भू-तत्व विभाग रहेगा। जबकि मंगल पांडे एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं। पिछली सरकार में भी वे स्वास्थ्य मंत्री थे। मंगल पांडे के पांडे के कानून मंत्रालय भी रहेगा। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पास उद्योग विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।

राम कृपाल यादव बने नए कृषि मंत्री : वहीं, राम कृपाल यादव को बिहार का नया कृषि मंत्री बनाया गया है। जबकि नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग और नगर विकास और आवास विभाग दिया गया है। ये तीनों ही विभाग किसी भी सरकार में गृह मंत्रालय के बाद बड़े विभाग माने जाते हैं।

बीजेपी कोटे के मंत्री संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग दिया गया है। वहीं, राम निषाद को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग विभाग मिला है। श्रेयसी सिंह को खेल मंत्री बनाया गया है। सूचना प्रौवैधिकी विभाग भी श्रेयसी के पास रहेगा।

बीजेपी कोटे के मंत्रियों को मिला ये विभाग :
मंत्रियों के नाम विभाग का नाम
सम्राट चौधरी गृह विभाग
विजय कुमार सिन्हा भूमि एवं राजस्व विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग
मंगल पांडे स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग
दिलीप जयसवाल उद्योग विभाग
नितीन नवीन पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग
रामकृपाल यादव कृषि विभाग
संजय टाईगर श्रम संसाधन विभाग
अरुण शंकर प्रसाद पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग
सुरेन्द्र मेहता पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
नारायण प्रसाद आपदा प्रबंधन विभाग
रमा निषाद पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
लखेन्द्र पासवान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
श्रेयसी सिंह सूचना प्रावैधिकी विभाग, खेल विभाग
प्रमोद चंद्रवंशी सहकारिता विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

एजलेपी, हम और आरएलएम के पास रहेगा ये विभाग : चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी के पास गन्ना उद्योग विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग रहेगा। हालांकि एलजेपी के दोनों मंत्रियों के पास कौन सा विभाग रहेगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम के पास लघु जल संसाधन विभाग रहेगा। मांझी के बेटे संतोष सुमन को लघु जल संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया गया है।