भुवनेश्वर-NewsXpoz : ओडिशा के गजपति जिले में प्रभु जगन्नाथ जी का भजन गाते समय अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) बीरेंद्र कुमार दास मंच पर गिर पड़े। बाद में उनकी मौत हो गई। वह गजपति जिले में एडीएम (राजस्व) के पद पर कार्यरत थे। बुधवार शाम को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। रिश्तेदारों ने बताया कि चुनाव संपन्न होने के उपलक्ष्य में अधिकारियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया था। बीरेंद्र कुमार इसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
गजपति कलेक्टर स्मृति रंजन प्रधान ने कहा, भजन गाते समय एडीएम अचानक गिर पड़े और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उनका रक्तचाप बहुत अधिक था। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी संग्राम केशरी पांडा ने बताया, कलेक्टर से सूचना मिलने के बाद हमने डॉक्टरों की एक टीम बनाई और आधी रात के करीब दास को रिसीव किया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक चिकित्सा जांच से पता चला कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एडीएम की मौत पर गहरा दुख जताया है।