रांची : झारखंड में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन ओडिशा के तट को पार कर आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ गया है. इस डीप डिप्रेशन के 3 अक्टूबर की सुबह कमजोर पड़कर डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है, जिसके असर से झारखंड के कम से कम 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में अचानक बाढ़ भी आ सकती है.
डीप डिप्रेशन ओडिशा के तटवर्ती इलाके गोपालपुर से गुजर जुका है. तट से गुजरते समय इसकी रफ्तार 55 से 75 किलोमीटर तक थी. इसके असर से ओडिशा में भारी बारिश हुई, क्योंकि शाम को गंजाम जिले के गोपालपुर के पास एक गहरा दबाव राज्य के तट को पार कर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि झारखंड के 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अचानक बाढ़ आने की भी आशंका है.
आईएमडी ने एक बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव दोपहर से पहले के 6 घंटों के दौरान 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तट की ओर बढ़ा. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार सुबह 11:30 बजे यह तूफान गोपालपुर (ओडिशा) से लगभग 90 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, कलिंगपट्टनम (आंध्रप्रदेश) से 140 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व, पुरी (ओडिशा) से 140 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम, विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) से 230 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और पारादीप (ओडिशा) से 240 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था. यह शाम 5 बजे गोपालपुर के पास ओडिशा और उससे सटे आंध्रप्रदेश के तटों को पार कर गया.
मौसम केंद्र रांची के उप-प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि डीप डिप्रेशन 3 अक्टूबर को सुबह तक कमजोर पड़ेगा और डिप्रेशन में तब्दील हो जायेगा. इसके असर से झारखंड के कम से कम 5 जिलों (पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम) में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. भारी से बहुत भारी बारिश की वजह से कुछ इलाकों में अचानक बाढ़ आने की भी आशंका है. इसलिए किसानों और आम लोगों को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा गया है.