रांची : बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और उत्तर भारत से आ रही हवा ने झारखंड को मौसम को बदल कर रख दिया है. 20 मार्च से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी सभी जिलों में हुई. हजारीबाग में वज्रपात से एक की मौत हो गयी. हवा की गति लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे रही. तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश से बेड़ो, लोहरदगा, गुमला में फसलों को भारी क्षति हुई है.
बेड़ो में कई पेड़ उखड़ गये, जबकि कई घरों की छतें भी उड़ गयी. शाम में खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला में रेड अलर्ट जारी किया गया. यहां देर रात तेज हवा के साथ वज्रपात व बारिश होती रही.शनिवार को भी झाखंड में ऐसा ही मौसम रहेगा.ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि यही स्थिति 22 मार्च यानी शनिवार को भी रहेगी. पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 23 मार्च से मौसम में बदलाव होगा. आसमान धीरे-धीरे साफ होंगे. सिर्फ पूर्वी भाग जिनमें कोल्हान, संताल परगना में गर्जन व वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.
हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. 24 मार्च से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया है. यहां 54 मिमी बारिश हुई है, जबकि रांची में लगभग 30 मिमी बारिश हुई.