रांची : राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में हाल में लायी गयी मादा जिराफ मिष्टी की बुधवार की देर रात मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मिष्टी बाड़े में गिर गयी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मिष्टी को पिछले महीने 8 अगस्त को ही ओरमांझी चिड़ियाघर में लाया गया था. चिड़ियाघर की रौनक बढ़ाये मिष्टी को एक माह भी नहीं हुआ था और उसकी मौत हो गयी.
कल गुरुवार को रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ एमके गुप्ता के नेतृत्व में विशेषज्ञ दल ने उद्यान परिसर में मिष्टी का पोस्टमार्टम किया. मृत जिराफ के विभिन्न अंगों के नमूने जांच के लिए महाविद्यालय भेजे गये हैं. घटना को लेकर उद्यान निदेशक जब्बर सिंह और वन क्षेत्र पदाधिकारी रामबाबू कुमार से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों के मोबाइल बंद मिले.