बिहार : मनीष रंजन की आतंकवादी हमले में मौत, CM नीतीश ने जताया दुःख

Pahalgaam-Aatanki-Hamla-Manish

पटना : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बायसरन में हुए आतंकी हमला हुआ जिसमें नौ सेना के लेफ्टिनेंट समेत 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पर्यटक भी शामिल हैं। इस दुखद घटना में बिहार के मनीष रंजन की भी मौत हो गई। वह हैदराबाद में आईबी कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे, जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एलटीसी (जम्मू-कश्मीर) घुमने गये थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना पर दुःख जताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मृत्यु की सूचना दुःखद। यह घटना निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। आतंक के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है।