पुलिस देगी 20 लाख रुपये का इनाम, बस देनी होगी पहलगाम हमले के आतंकियों की खबर

pahalgaam-Aatanki-Reward

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के आतंकियों को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है। सेना और पुलिस दोनों ही आतंकियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। वहीं, अब जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की पुलिस ने पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों की सूचना देने वालों के लिए बड़े इनाम का ऐलान किया है।

अनंतनाग पुलिस ने पोस्टर जारी कर के कहा है कि मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम के बैसरन में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के मामले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में सहायक कोई भी सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।

यहां दे सकते हैं सूचना : 

  • 9596777666 – SSP अनंतनाग
  • 9596777669 – PCR अनंतनाग
  • E-mail: dpoanantnag-jk@nic.in

पुलिस ने किया इनाम का ऐलान। मंगलवार को पहलगाम में ‘मिनी स्विटजरलैंड’ कहे जाने वाले पर्यटक स्थल बैसरन में आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए  थे। PTI के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि घटना में शामिल संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों के नाम- आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। इन तीनों आतंकवादियों के ‘कोड’ नेम- मूसा, यूनुस और आसिफ थे। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों आतंकी पुंछ में आतंकी घटनाओं में भी शामिल थे।