नई दिल्ली : पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे।
इस बीच हमलावरों की तलाश तेज़ हो गई है। आर्मी के साथ साथ सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में साथ है। आर्मी की विक्टर फोर्स के साथ साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हमलावर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।
हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF ने ली है। इससे जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रीनगर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में श्रद्धांजलि दी।